बुधवार, 21 अप्रैल 2010

प्यार तुम भी , प्यार हम भी ,
प्यार का अभिनय अलग है,
कौन है देखा ना जिसने
जिन्दगी मरघट बनी है,
आँख हँसते आदमी की,
अश्रु का पनघट बनी है ,
अश्रु तुम भी अश्रु हम भी,
अश्रु का संचय अलग है,
कौन है मरता नहीं जो ,
जन्म का लेकर बहाना,
कौन है प्यासा नहीं जो,
शांति का और सुख का प्यासा,
प्यास तुम भी , प्यास हम भी,
त्रप्ति का निर्णय अलग है ,
कौन है सुनता नहीं जो ,
आपदयो की कहानी,
कौन है पीता नहीं जो
आंसुओ का गर्म पानी,
दर्द तुम भी , दर्द हम भी,
दर्द का परिचय अलग है ,
कौन है जो प्यार की
इस राह पर चलता नहीं है