सोमवार, 2 अगस्त 2010

कसक

जीवन के सफ़र में
 इकट्ठे चल कर बिछुड़ना है
एक आँख से हँसना है
तो एक आँख से रोना है ,
कल हम याद तुम्हे आयेंगे ,
 दिल में एक कसक छोर्ड जायेंगे
चाह कर भी पल लौटा ना सकेंगे
दिल की कसक को मिटा ना सकेंगे
याद तुम्हारी जब हमे आयेगी
आँख अश्को से भर जायेगी
कहने को तो जिन्दगी गुजर जायेगी
पर तुम्हारी कमी हमेशा रुलायेगी
याद करके हमे तुम आँख नाम ना करना
दिल में मिलने की तमन्ना रखना
                 --प्रतिभा शर्मा

4 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सुन्दर रचना।

gsbisht ने कहा…

Bahut sunder likha hai aapne Praitba ji.

Puneet Ghai ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Puneet Ghai ने कहा…

आपका नाम सही रखा गया है : प्रतिभा ,

आप वाकई में एक बहुमूल्य क्षमता की धनी हैं... बहुत कम लोग होते हैं जो इस तरह से अपने जीवन के प्रत्येक क्षण अथवा महत्त्वपूर्ण क्षणों को इस शैली में इस भांति अति रमणीय एवं स्पष्ट शब्दों में अभिव्यक्त कर पाते हैं ...

अपनी इस प्रतिभा को ज़ारी रखियेगा

- पुनीत घई